यात्री परेशान
आये दिन रेलयात्री ऐसी समस्या की कर रहे शिकायतपिछले पांच दिनों में तीन ट्रेनों के कोच में हुई दिक्कत
शिकायतें दूर करने में रेलवे नहीं दिखा रहा संजीदगी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरMuzaffarpur train News
जंक्शन से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों के किसी न किसी कोच के एसी इस सीजन में फेल हो चुके हैं. साल-दर-साल इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. एसी फेल होने के बाद कोच में आए दिन यात्री हंगामा कर रहे हैं. काफी फजीहत के बाद ट्रेनों के कोच बदले जाते हैं, तब जाकर कहीं यात्रियों को राहत मिलती है. रेलवे एसी श्रेणी के कोचों में आने वाली तकनीकी खामियों को दुरस्त नहीं कर पा रहा है. गर्मी में हर वर्ष इस तरह की नौबत बन रही है.शिकायतों पर सुनवायी भी नहीं
शुक्रवार को बरौनी-अहमदाबाद (19484) में सफर कर रहे अंशुमन पांडेय ने अधिकारियों को टैग कर बताया कि बीती रात बी-4 कोच में एसी ठप रहा. शिकायत के बाद भी कोच स्टाफ मामले को नजरअंदाज करते रहे. 15 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस ( 05289) के ए-8 कोच का एसी ठप हो गया. यात्रा कर रहे ऋषभ कुमार ने अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की. दो दिन पहले बिहार संपर्क क्रांति(12565) में ए-2 का एसी ठप होने के बारे में मोहम्मद ओसामा ने शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि उमस व गर्मी के कारण कोच के अंदर का तापमान असहनीय हो गया. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेनों में एसी की नियमित जांच व रखरखाव ठीक से नहीं किया जाता है. जिसके कारण गर्मी शुरू होते ही इस तरह की समस्याएं आने लगती हैं.
लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सर्वाधिक दिक्कत
गर्मी की धमक जैसे-जैसे तेज हो रही है, ट्रेनों में एसी सिस्टम (कूलिंग) के फेल होने की शिकायत बढ़ने लगी हैं. इससे ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. हाल ही में कई लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी खराब होने की शिकायतें मिली हैं, जिससे तपती गर्मी में यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है. जिसमें दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे जैसे महानगरों से आने-जाने वाली कई ट्रेनों में एसी में खराबी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है