उत्तर बिहार में गर्मी व उमस का सितम है जारी
गरजवाले बादलों संग बन रहे हैं वर्षा के आसार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रचंड गरमी का प्रकोप जारी है. लगातार तीसरे दिन तापमान 40 डिग्री के करीब रहा. इससे सड़कों पर झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेचैन हुए. इसी बीच मौसम विभाग ने 15 जून तक का पूर्वानुमान बताया है. इसमें उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्के बादल छाने व मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी है. अगले दो दिनों में गरज वाले बादलों के बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम 25 से 26 डिग्री के आसपास रहेगा.दिन व रात में आर्द्रता को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट किया है. दिन व रात के समय उच्च आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) और बढ़े हुए तापमान के कारण उमस का स्तर काफी अधिक रहने की बात कही है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. नागरिकों को गर्मी व उमस से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने व सीधी धूप के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गयी है.— तापमान की स्थिति
– अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री– न्यूनतम तापमान – 26.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है