औराई. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश व आंधी से किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंची है़ शनिवार की सुबह किसान अपने खेतों में फसलों की स्थिति देख हक्का-बक्का रह गये. ओलावृष्टि ने गेहूं, आम व लीची की फसलों को तहस-नहस कर दिया है. किसानों का कहना था कि फसल तैयार कर जब घर लाने का समय होता है, तो प्रकृति की मार पड़ जाती है़ धान की फसल को भी अंतिम समय में बाढ़ आकर पूरी तरह नष्ट कर दिया था़ वहीं अब जब तैयार गेहूं को घर लाने का समय था, तो ओलावृष्टि व बारिश ने तबाह कर दिया. वहीं फसलों की खराब स्थिति को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार से किसानों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है. भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो समेत विभिन्न लोगों ने मुआवजे की मांग की है. दूसरी ओर बारिश ने ईंट भट्ठा संचालकों की कमर तोड़ दी है़ तेज बारिश के कारण पकाने के लिए तैयार लाखों की संख्या में ईंट गल चुकी है़ं रामपुर के भट्ठा संचालक गजनफर हुसैन, ससौली के खुर्शीद आलम ने बताया कि इससे पूर्व भी लाखों ईंट का नुकसान हुआ था़ दोबारा नुकसान सहना पड़ रहा है. सरकार हमलोगों से लाखों टैक्स वसूलती है, जबकि किसी तरह की क्षतिपूर्ति नहीं दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है