फोटो ::: माधव 4-07
::: पहली बारिश में ही खुली विकास के दावों की पोल, निगम से बाहर होने के कारण जीरोमाइल इलाके को प्रशासन कर रहा है नजरअंदाज
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में मॉनसून के आगमन के साथ ही शहर व इससे सटे इलाके में जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गयी है. किसी शहर की पहचान और प्रवेश द्वार माने जाने वाले जीरोमाइल और अहियापुर जलजमाव की भीषण समस्या से जूझ रहा है. सड़कों पर पानी इस कदर भर गया है कि पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो जलमग्न गड्ढे दिखाई न देने के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है. स्थानीय निवासी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि हर साल मानसून में यह स्थिति आम हो जाती है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाता. एक तरफ जहां वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर कुछ इलाकों को तुरंत दुरुस्त कर दिया जाता है. आम जनता की परेशानी को नजरअंदाज किया जाता है. जीरोमाइल बाजार समिति और अहियापुर रोड पर जलजमाव की समस्या ने न सिर्फ आवागमन बाधित किया है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. जलजमाव के कारण मंगलवार को काफी दुकानें बंद रही. इधर, शहर के निचले इलाकों जैसे बेला और बावन बीघा के कई मोहल्ले भी जलमग्न हो गये हैं. साफ-सफाई की कमी और उचित जल निकासी प्रणाली के अभाव में आगामी दिनों में लंबे समय तक होने वाला जलजमाव बीमारियों को भी न्योता दे सकता है.
फोटो दीपक 56
नाव के सहारे फरदो आउटलेट में उतरे नगर आयुक्त
मॉनसून की पहली बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर मंगलवार शाम नाव के सहारे कल्याणी चौक से निकले फरदो आउटलेट में उतरे. दामुचक से लेकर छाता चौक तक नाव से यात्रा करते हुए उन्होंने फरदो आउटलेट में हुई सफाई कार्यों का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय पार्षद अजय ओझा के अलावा निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि फरदो आउटलेट मुजफ्फरपुर शहर के एक बड़े हिस्से की जल निकासी का महत्वपूर्ण माध्यम है. मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण और वीवीआईपी इलाकों का पानी भी इसी आउटलेट से होकर फरदो नहर में जाता है. ऐसे में इसकी नियमित सफाई और रखरखाव शहर को जलजमाव से बचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है. नगर आयुक्त का यह दौरा फरदो आउटलेट की महत्ता और इसकी सफाई के प्रति निगम की गंभीरता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है