साहेबगंज. रजवाड़ा पूर्वी में शनिवार को रेल पथ निर्माण कार्य में लगा हाइवा करेंट की चपेट में आ गया. इस कारण हाइवा में आग लगने से उसका अगला टायर जलकर नष्ट हो गया.इसी दौरान संयोगवश विद्युत तार टूट जाने के कारण हाइवा का विद्युत संपर्क छूट गया. इस कारण हाइवा पूरी तरह जलने से बच गया. बताया गया कि निर्माणाधीन रेल पथ के ऊपर से 440 वोल्ट का संचरण तार गुजरा है. हाइवा उसी तार की चपेट में आ गया. इस कारण हाइवा में आग लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है