मुशहरी़ थाना क्षेत्र में एक गांव में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने उसकी हत्या कर शव को मिट्टी का बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया था. सबूत मिटाने के लिए भट्ठी की राख और मलबे को बूढ़ी गंडक नदी में बहा दिया गया. उसके बाद भट्ठी वाली जगह पर नाद रख दिया और मवेशियों को चारा-पानी दिया जाने लगा, ताकि किसी को घटना का पता नहीं चले़ ये बातें शनिवार को गांव पहुंचने पर लोगों ने बतायीं. बताते दें कि मामले में बेटी की हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती के पिता ने पूछताछ में पुत्री के जहर खाकर आत्महत्या की बात बतायी थी. उसके बाद उसने शव को घर के बगल में मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया था. भट्ठी की राख और मलबे को नदी में बहाने की बात भी आरोपी ने स्वीकार किया. मामले में शामिल अन्य आरोपी अबतक फरार हैं. बहरहाल जहां शव को जलाया गया, वहां नाद रखकर गाय को चारा खिलाया जा रहा है़ मामले में ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने कुछ भी बताने से परहेज किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है