23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पताही एयरपोर्ट से उड़ान की उम्मीद जगी, दिल्ली से आयी एएआइ की टीम ने किया निरीक्षण

पताही एयरपोर्ट से उड़ान की उम्मीद जगी, दिल्ली से आयी एएआइ की टीम ने किया निरीक्षण

वरीय संवाददादाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के कायाकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ), नई दिल्ली के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार पताही एयरपोर्ट का गहन स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट के विकास की संभावनाओं और चुनौतियों का आकलन करना था, ताकि मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. टीम द्वारा प्लानिंग तैयार कर प्रस्ताव सरकार को समर्पित किया जायेगा.

बताते चलें कि जब पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां सभा की थी, उस समय इसे चालू करने की बात कही थी. इसके बाद काफी समय बीता तो स्थानीय लोगों की उम्मीद टूट गयी थी. इसी बीच दरभंगा एयरपोर्ट चालू कर दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों को काफी निराशा हुई थी लेकिन इस निरीक्षण के बाद अब लगता है कि सरकार इस एयरपोर्ट को चालू करने को लेकर गंभीर है.

टीम ने बारीकी से परखी हर स्थिति

निरीक्षण के दौरान एएआइ की टीम ने एयरपोर्ट की उपलब्ध 101 एकड़ भूमि, रनवे की दिशा, फ्लाइट की लैंडिंग और टेक-ऑफ की व्यवहार्यता, परिसर में मौजूद संरचनाएं और एयरपोर्ट की परिधि में स्थित सड़क तथा बसावट की स्थिति का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया. टीम ने इस दौरान एयरपोर्ट की जमीन के वर्तमान हालात की फोटो और वीडियो भी संग्रहित किया. साथ ही टीम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से भी आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया, जो एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रशासनिक पहलुओं को समझने में सहायक होगा.

ऐतिहासिक, धार्मिक और व्यावसायिक महत्व का आकलन

यह जानकारी भी सामने आयी कि पताही एयरपोर्ट मुख्यतः मुशहरी, मड़वन और कांटी अंचलों के अंतर्गत आता है. टीम ने वर्तमान में उपलब्ध 101 एकड़ भूमि पर एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलुओं का आकलन किया. इसके अतिरिक्त, टीम ने एयरपोर्ट के लिए यात्रियों की संभावना का अनुमान लगाने हेतु मुजफ्फरपुर जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और व्यावसायिक महत्व की भी जानकारी प्राप्त की. जो कि यह दर्शाता है कि एएआइ केवल तकनीकी पहलुओं पर ही नहीं, बल्कि संभावित यात्री संख्या और आर्थिक व्यवहार्यता पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.

जिलाधिकारी ने जतायी उम्मीद

जिलाधिकारी ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पताही एयरपोर्ट के बन जाने और नियमित उड़ान सेवाओं के शुरू होने से न केवल मुजफ्फरपुर जिलावासियों को बल्कि अन्य निकटवर्ती लोगों को भी कम समय में तीव्र गति से अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी. यह क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

टीम में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी

एएआइ की टीम में अनिल कुमार सागर (डीजीएम प्लानिंग), चंदन कुमार (डीजीएम सिविल), असीम भट्टाचार्य (डीजीएम सीएनसी), रोहन महेश्वरी (मैनेजर आर्किटेक्चर), दिनेश कुमार (मैनेजर, एटीएम) और अजय कुमार (मैनेजर, ओपीएस) शामिल थे. यह टीम अब एक विस्तृत योजना तैयार कर प्रस्ताव सरकार को समर्पित करेगी, जिससे पताही एयरपोर्ट के पुनरुद्धार की दिशा में अगला कदम बढ़ाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel