अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहने के हैं आसार
अगले कुछ दिन बारिश नहीं, बढ़ जायेगी और उमसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में तीन दिनों की जाेरदार बारिश के बाद मौसम ने फिर करवट ली है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान से 19 से 23 जुलाई तक अच्छी बारिश के आसार नहीं है. इक्का-दुक्का स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लेकिन भीषण गर्मी व उमस से राहत मिलने के आसार कम ही हैं. शुक्रवार को ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे लोग गर्मी व उमस से बेचैन रहे. आनेवाले दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. यह स्थिति गर्मी और बढ़ाएगी. दिन के समय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत तीन दिनों में 83.1 एमएम बारिश हुई है.15 किमी की रफ्तार वाली पछुआ
इस पूर्वानुमानित अवधि में औसत 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने का अनुमान है. जो शुष्क मौसम की ओर इशारा करती है. मानसून की सुस्ती के चलते किसानों की चिंताएं भी बढ़ गयी हैं. खासकर उन फसलों के लिए जिन्हें लगातार पानी की जरूरत होती है. मौसम विभाग ने लोगों धूप से बचने की सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है