वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर सहित नौ स्टेशन समस्तीपुर मंडल में शामिल हो गया है. ऐसे में रूट बदल कर नयी ट्रेनों के चलने की उम्मीद भी बढ़ गयी है. वर्तमान में समस्तीपुर मंडल से अलग-अलग रूट पर तीन अमृत भारत व एक नमाे भारत ट्रेन चल रही है. ऐसे में अब उम्मीद बढ़ गयी है कि संशोधन के साथ आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर हो कर नमो भारत और अमृत भारत ट्रेन चल सकती है. फिलहाल एक अमृत भारत ट्रेन गुजरती है. सोनपुर मंडल से लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंगलवार को यह निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ था. सबसे अधिक कर्मचारियों के बीच ट्रांसफर के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई, हालांकि इस मामले में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. नये मंडल में शामिल होने के बाद तबादला की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है.जंक्शन का प्रतिदिन 25 से 30 लाख आय
मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्रतिदिन औसतन 25 से 30 लाख रुपए आय है. जो अब समस्तीपुर मंडल में शामिल होगा. इसके साथ ही नरायणपुर अनंत के साथ कर्पूरीग्राम गुड्स भी सोनपुर मंडल के हाथ से निकल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है