फोटो-दीपक स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे अस्पताल का उद्घाटन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल में मरीजों को कल से आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा, प्रभारी एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने निरीक्षण किया. सीएस ने कहा कि बुधवार को दिन के 11 बजे उद्घाटन के बाद अस्पताल हैंडओवर हो जायेगा. इसके बाद सदर अस्पताल उसमें शिफ्ट कर दिया जायेगा. मॉडल अस्पताल में पहले ओपीडी शुरू होगी, उसके बाद आइपीडी व फिर ओटी सेवा मरीजों को मिलने लगेगी. सीएस ने बताया कि पूरा अस्पताल अब मॉडल अस्पताल में शिफ्ट हो जायेगा. इसमें 16 विभागों की ओपीडी इस अस्पताल में चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है