निर्माण के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमआइटी में आवासीय भवन व छात्रावास निर्माण के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. काॅलेज के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने के लिए 4245.80 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इस योजना के तहत संस्थान परिसर में शिक्षकों के लिए टाइप-सी आवासीय भवन का निर्माण होगा. 300 बेड का जी प्लस-5 बालिका छात्रावास व 200 बेड का जी प्लस-3 बालक छात्रावास का निर्माण होगा. इस निर्णय से छात्र-छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी. शिक्षकों को भी परिसर से दूर नहीं जाना होगा. संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने में यह सहायक होगा.सबसे ज्यादा विद्यार्थी एमआइटी मुजफ्फरपुर में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है