तुर्की में बस से उतरने के बाद इंजीनियर ने पी थी चाय ससुराल जाते समय रास्ते में अपराधियों ने कर दी थी हत्या प्रतिनिधि, कुढ़नी बिजली कंपनी के इंजीनियर की हत्या के दूसरे दिन सोमवार को तुर्की थाने की पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गयी है़ पुलिस होटल से लेकर शव फेंके गये स्थल तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तुर्की पुलिस और डीआइओ की टीम उस होटल के संचालक और कर्मी से पूछताछ की है. जानकारी हो कि इंजीनियर शिवम कुमार उर्फ सोनू रविवार की सुबह तीन बजे केरमा स्थित ससुराल जाने के लिए बस से उतरे थे. बस से उतरकर शिवम ने पहले उस होटल में चाय पी थी, जिस होटल के संचालक और स्टाफ से पुलिस ने पूछताछ की है. चाय पीने के बाद शिवम पैदल आगे बढ़ने लगे. लेकिन शिवम का रक्तरंजित शव बीएड कॉलेज के सामने फेंका मिला. इंजीनियर हाजीपुर के जढ़ुआ के रहनेवाले थे़ तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए वैज्ञानिक तकनीक के साथ शिवम (मृतक) के मोबाइल नंबर को भी खंगाला जायेगा. जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है