सरैया़ थाना क्षेत्र के बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी राजस्व ग्राम में बुधवार को सीओ अंकित कुमार के नेतृत्व में तथा सरैया थानाप्रभारी सुभाष मुखिया की उपस्थिति में एक मकान को जब्त किया गया. सीओ ने बताया कि बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी निवासी मेवालाल साह के पुत्र संतोष कुमार द्वारा सेंट्रल बैंक की मुजफ्फरपुर शाखा से विगत 20 जनवरी 2020 को 4.6 डिसमिल में बने भवन को मॉर्गेज कर ऋण लिया गया था. ससमय ऋण की किश्त जमा नहीं करने पर जिला दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर तथा सेंट्रल बैंक मुजफ्फरपुर शाखा के निर्देश के आलोक में बुधवार को थाना प्रभारी सरैया तथा बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में भवन को जब्त करते हुए सील किया गया है. बताया कि मामले में बैंक आगे की कार्रवाई कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है