24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस से 18 बच्चों को बैंगलुरू ले जा रहा था तस्कर, हुआ गिरफ्तार

Muzaffarpur News: सभी बच्चों को काम पर लगाने के लिए भेजा जा रहा था. इसके एवज में बच्चों को 10000 से 12000 प्रतिमाह देने का झांसा दिया गया था. सबसे अधिक 10 बच्चे मुजफ्फरपुर जिले के हैं. बच्चों को बचाने के बाद केस गवर्नमेंट रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है.

Muzaffarpur News, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मुजफ्फरपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस (15228) से 18 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से आज़ाद कराया गया. यह संयुक्त अभियान रेलवे सुरक्षा बल (RPF), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) द्वारा चलाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में छापेमारी की गई, जिसमें बच्चों को बरामद कर लिया गया और 5 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बच्चों को बहला-फुसलाकर बैंगलुरु ले जाया जा रहा था, जहां उनसे होटल और फैक्ट्री में मजदूरी करवाई जाती थी.

सबसे अधिक बच्चा मुजफ्फरपुर का

पकड़े गए तस्करों में चार मुजफ्फरपुर और एक पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्हें ठेकेदारी के तहत बच्चों को काम पर लगाने के लिए भेजा जा रहा था, जिसके एवज में बच्चों को 10000 से 12000 रुपया/ मंथ देने की बात कही थी. बचाए गए बच्चों में सबसे अधिक 10 मुजफ्फरपुर जिला के हैं. बच्चों को सुरक्षित बचाने के बाद मामला GRP को सौंप दिया गया है. इस अभियान को RPF इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने लीड किया. इस दौरान कई अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

गिरफ्तार मानव तस्कर के नाम

  • मिंटू कुमार, नाजीरपुर अहियापुर मुजफ्फरपुर
  • राकेश पासवान, धबौली गायघाट, मुजफ्फरपुर
  • मोहम्मद मुस्तफा, साहेबगंज केसर चौक, मुजफ्फरपुर
  • रंजीत कुमार, हरनाही बरूराज, मुजफ्फरपुर
  • प्रेमचंद्र पंडित, रोहुआ, मधुबन, पूर्वी चंपारण

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कहां के कितने बच्चे मुक्त हुए

  • बथना, अहियापुर- 4
  • बेगाही कांटी – 1
  • साहेबगंज – 5
  • रामगढ़वा, पूर्वी चंपारण – 4
  • शिवहर – 4

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel