:: 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा पर भारी पड़ा उमस
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रविवार का दिन उमस भरी गर्मी के नाम रहा, जिसने लोगों को दिन भर बेचैन रखा. सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन इसके बावजूद उमस ने लोगों को खूब सताया. पुरवा हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, लेकिन उमस इतनी ज्यादा थी कि हवा भी राहत नहीं दे पायी. शहरवासी दिनभर चिपचिपाहट वाली गर्मी से परेशान रहे और कूलर-पंखे भी बेअसर साबित हुए. सड़कों पर भीड़-भाड़ कम दिखी और लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हुए.
बादलों के बावजूद बढ़ा उमस का प्रकोप
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा रही. आमतौर पर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आती है और गर्मी से कुछ राहत मिलती है, लेकिन इस बार बादलों ने उमस को और बढ़ा दिया. हवा में नमी की अधिकता के कारण पसीना सूख नहीं रहा था, जिससे असहजता काफी बढ़ गयी.
मॉनसून का इंतजार हुआ और भी तेज
वर्तमान मौसम की स्थिति ने उत्तर बिहार के लोगों के बीच मॉनसून के आगमन की बेसब्री को और बढ़ा दिया है. लोग अब जल्द से जल्द मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, लेकिन वास्तविक मॉनसून के आगमन में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं. उम्मीद है कि मॉनसून की पहली बारिश ही लोगों को इस चिपचिपी और बेचैन कर देने वाली गर्मी से मुक्ति दिलायेगी.
स्वास्थ्य पर गर्मी का असर और बचाव के उपाय
इस तरह की उमस भरी गर्मी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. डिहाइड्रेशन, लू लगना और त्वचा संबंधी समस्याएं आम हो गयी है. चिकित्सकों ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने और सीधे धूप के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है. इसके अतिरिक्त, नींबू पानी, ओआरएस, और ताजे फलों का सेवन करने से शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है