22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहियापुर में पति की हत्या का केस नहीं उठाने पर पत्नी को कर रहा ब्लैकमेल, जान मारने की धमकी

husband is blackmailing his wife

: मृतक की पत्नी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाया : पीड़िता के बयान पर अहियापुर थाने में आइटी एक्ट में प्राथमिकी : भिखनपुरा के वार्ड नंबर सात में 17 अप्रैल 2024 को हुई थी घटना : शरीर पर डीजे रथ चढ़ाकर की गयी थी शशि कृष्ण कुमार की हत्या संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर वार्ड नंबर – सात में निवासी महिला को पति की हत्या का केस नहीं उठाने पर ब्लैकमेल किया जा रहा है. उसके मोबाइल पर कॉल करके जान मारने की धमकी दी जा रही है. इससे पीड़िता का परिवार काफी दहशत में है. आरोपियों ने फेसबुक पर पीड़िता के नाम से एक फर्जी आइडी बनाकर उस पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है. अज्ञात नंबर से कॉल करके पीड़िता को धमकाया जा रहा है कि केस उठा लो, मेरे दोस्त का भविष्य बर्बाद हुआ तो तुम्हारे परिवार में किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. मामले को लेकर पीड़िता ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दारोगा अजय प्रसाद को केस की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उसके पति की 17 अप्रैल, 2024 की रात धारदार हथियार से हमला करके व डीजे रथ चढ़ाकर हत्या कर दी गयी. किसी अनजान आदमी के द्वारा फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी आइडी बनाया गया है. उसकी फोटो लगाकर आइडी पर आपत्तिजनक बातें पोस्ट करता है, इसको गांव के लोगों के बीच में शेयर करता है. इसी आइडी से फेसबुक पर लिखकर धमकी भी देता है कि तुमको झपहा बाजार वाले दुकान पर ही टपका देंगे. इससे चार माह पहले भी उसको इंस्टाग्राम पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. 10 दिन पहले एक आरोपी ने मोबाइल पर काॅल करके बोला था कि छह माह में जेल से बाहर आते हैं तो तुमको देख लेंगे. लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग व मिल रही हत्या की धमकी से वह काफी दहशत में है और मानसिक रूप से परेशान है. उसको सुसाइड करने के ख्याल आ रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जिस यूआरएल से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाया गया है, उसको ट्रेस किया जा रहा है. जानकारी हो कि शशि कृष्णा कुमारी की हत्या में पुलिस कई आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनके घर की कुर्की भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel