-ज्यादा सुरक्षित होगी रक्सौल-हावड़ा, पांच से एलएचबी रैक संग चलेगी
मुजफ्फरपुर.
रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री अधिक सुरक्षित और आरामदायक सफर कर सकेंगे.रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस (13044-13043) का आइसीएफ कोच बदल दिया जायेगा. इसमें अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगेगा. यह बदलाव रक्सौल से 5 अप्रैल से व हावड़ा से 9 अप्रैल से प्रभावी होगा.एलएचबी रैक में परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 9, साधारण श्रेणी के 4 कोच व एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी सूचना दी है.
हल्के व मजबूत होते हैं एलएचबी कोच
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव देता है. स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा व उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आइसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के व मजबूत होते हैं. कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है. एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं. कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालययुक्त होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है