22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीएफ कोच नहीं रहेगा, और भी आरामदायक होगा सफर

रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस (13044-13043) का आइसीएफ कोच बदल दिया जायेगा. इसमें अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगेगा.

-ज्यादा सुरक्षित होगी रक्सौल-हावड़ा, पांच से एलएचबी रैक संग चलेगी

मुजफ्फरपुर.

रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री अधिक सुरक्षित और आरामदायक सफर कर सकेंगे.रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस (13044-13043) का आइसीएफ कोच बदल दिया जायेगा. इसमें अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगेगा. यह बदलाव रक्सौल से 5 अप्रैल से व हावड़ा से 9 अप्रैल से प्रभावी होगा.

एलएचबी रैक में परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 9, साधारण श्रेणी के 4 कोच व एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी सूचना दी है.

हल्के व मजबूत होते हैं एलएचबी कोच

एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव देता है. स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा व उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आइसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के व मजबूत होते हैं. कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है. एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं. कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालययुक्त होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel