जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक में दिये निर्देश मुजफ्फरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पीएलवी व पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर एलएसएयूसी व एलएसएयूएम योजना के तहत वंचितों को चिह्नित कर योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. बैठक का उद्देश्य पीएलवी व पैनल अधिवक्ताओं को उनके कर्तव्यों के प्रति सचेत करना और यह सुनिश्चित करना था कि वह कानूनी सहायता व जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें, जिससे समाज के कमजोर वर्गों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है