22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार में केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री

कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार में केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री

जिला कांग्रेस ने दो जगहों पर किया शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन

दीपक 6-7

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला कांग्रेस ने दो जगहों पर शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन किया. छाता चौक स्थित एक बैंक्वेट हॉल में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने कहा कि न्याय योद्धा राहुल गांधी ने छात्रों के न्याय की लड़ाई शुरू करने के लिए बिहार को चुना है. नीतीश सरकार के सुशासन में बिहार में बच्चों को शिक्षा लोन के माध्यम से कर्ज में लादा जा रहा है. शिक्षित छात्रों के लिए बिहार में रोजगार नहीं है.

दलित, महादलित, अति पिछड़े छात्रों को बिहार में प्राइवेट शिक्षण संस्थान में आरक्षण की व्यवस्था भी नहीं है. झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सह मुजफ्फरपुर के पर्यवेक्षक अभिजीत राज ने कहा अगर हमारी सरकार बिहार या देश में बनती है तो केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा व्यवस्था लागू की जायेगी. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा बिहार के हर प्रखंड मे डिग्री कॉलेज बनना चाहिये. विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षक, डिजिटल लाइब्रेरी व नियमित क्लास नहीं होने से यहां के छात्रों का तीन वर्ष का डिग्री कोर्स छह वर्ष में पूरा हो रहा है.

इन्होंने की शिरकत

प्रारंभ में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के कॉर्डिनेटर रोहित तिवारी व अभिषेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन मुकेश त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने किया. कार्यक्रम को पूर्व सांसद अजय निषाद, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उमेश राम, सुरेश शर्मा नीरज, मयंक मुन्ना, जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, केदार पटेल, एआइसीसी ऑब्जर्वर शादाब खान, चौधरी राशिद हुसैन, विजय यादव, विकास टुल्लु, रोहित तिवारी, दीनबंधु क्रांतिकारी, संजय, मोजक्कीर रहमान, अभिजीत राज व मोइनुद्दीन ने संबोधित किया.

फंड में की है हेरा-फेरी

रामेश्वर सिंह काॅलेज में छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद को झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने संबोधित किया. कहा कि बिहार में एससी-एसटी फंड में 8800 करोड़ की हेरा-फेरी की गयी. इसका जवाब नीतीश सरकार को देना होगा. इस फंड का उपयोग उनके शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर करना होगा. अध्यक्षता अब्दुल वारिस सद्दाम ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel