मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां इलाज कराने आये मरीजों को मलेरिया से बचाव की सलाह दी गयी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि ठंड लगना, कंपकंपी, सिर दर्द, उल्टी या चक्कर आना, तेज बुखार और अधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना मलेरिया के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत मलेरिया की जांच कराएं. जांच व इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि घर में किसी बर्तन या बेकार पड़े गमले, डब्बे या किसी चीज में पानी जमा नहीं होने दें. अगर पानी जमा हुआ हो तो केरोसिन की कुछ बूंद डाल दें. सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का इस्तेमाल करें. मौके पर एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है