मुजफ्फरपुर.
2024 में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर मनीष कुमार को आरपीएफ आइजी अमरीश सिन्हा ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है. यह सम्मान यात्री सुरक्षा, मानव तस्करी पर रोक, ऑपरेशन अमानत, आहट व मेरी सहेली जैसे अभियानों में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है. दारोगा गोकुलेश पाठक, भगवानपुर पोस्ट पर तैनात दारोगा विपिन कुमार व सिपाही श्वेता लोदी को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है. आइजी अमरीश सिन्हा ने आरपीएफ कर्मियों को भविष्य में भी इसी तरह समर्पण और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है