26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूबे के नौ चिकित्सक हज यात्रा के दौरान बीमार हुए लोगों का इलाज करने सऊदी अरब जायेंगे

ilaz ke saudi jayenge doctor

औराई सीएचसी में पदस्थापित डॉ. मो. इरतिजा कमाल नौ चिकित्यकों में हुए शामिल वरीय संवाददातामुजफ्फरपुर. हज यात्रा में शामिल भारतीय यात्रियों को बेहतर इलाज सुविधा मिलेगी. हज यात्रा में बीमार हुए लोगों को इलाज के लिये सूबे के 9 डॉक्टरों को केंद्र सरकार सऊदी अरब भेज रही है. इन्हें केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर चयन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन और भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक को पत्र भेज कर अवगत कराया हैं. जिसमें कहा गया है कि चयनित डॉक्टरों को समय पर कार्यमुक्त अपने अपने जिला से किया जाए, ताकि वे तय समय पर मंत्रालय के सामने उपस्थित हो सकें. इधर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि औराई सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक को जाने की अनुमति दे दी गई हैं. हज ड्यूटी के लिए जिन डॉक्टरों का चयन हुआ है, उनमें औराई सीएचसी के डॉ. मो. इरतिजा कमाल, पटना के दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. मनौवर सूफियान फैजी, पालीगंज पीएचसी के डॉ. सैयद यासिर हबीब, पंडारक पीएचसी के डॉ. इकबाल खान, पश्चिम चंपारण के बगहा-2 पीएचसी के डॉ. इरशाद आलम, सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. खालिद अनवर, शिवहर के सरोज सीताराम सदर अस्पताल के डॉ. रिजवान राशिद, मधुबनी के रेफरल अस्पताल अंधाराढाठी के डॉ. अब्दुल्लाह और भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की डॉ. नाज बानो खान शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Premanshu Shekhar
Premanshu Shekhar
I have 16 years of journalism experience, working as a Bureau Chief at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on crime,political, social, and current topics.I have experience covering assembly and parliamentary elections reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel