मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में शनिवार को रोड रेज को लेकर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने बाइक सवार की बेल्ट से दौड़ा- दौड़ा कर पिटा. राहगीरों ने बीच- बचाव कर उसकी जान बचायी. मारपीट के दौरान युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में बाइक सटने को लेकर मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. स्कॉर्पियो सवार युवकों ने लात- घूंसे व बेल्ट से बाइक सवार युवक को बेरहमी से पीट दिया. मारपीट में घायल युवक ने सदर थाने पहुंचकर शिकायत की है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हमलावर युवकों को चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है