22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुरकी में मासूम से पड़ाेस के अंकल ने किया दुष्कर्म, रोड़ेबाजी

तुरकी में मासूम से पड़ाेस के अंकल ने किया दुष्कर्म, रोड़ेबाजी

: टेडी बियर दिलाने का झांसा देकर रात्रि 11 बजे घर से बाहर ले गया आरोपी : दुष्कर्म करने के बाद रात्रि 1:30 बजे के आसपास कार से घर के बाहर छोड़ा : घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की आरोपी के कार पर की रोड़ेबाजी : महिला थाने में पीड़िता की मां के बयान पर पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, मुजफ्फरपुर तुर्की थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल के मासूम के साथ पड़ोस के ही एक अंकल ने हैवानियत की है. टेडी बियर दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को शनिवार की रात 11 बजे घर से बहला- फुसला कर बाहर ले गया. फिर, सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी है. जब बच्ची के परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि पड़ोस के रहने वाले एक 37 वर्षीय आरोपी के द्वारा घर से बाहर ले जाने की बात की जानकारी हुई. आरोपी के घर पर जब पीड़ित बच्ची के परिजन पहुंचे तो उसके परिवार के लोगों ने बदसलूकी व गाली- गलौज कर दी. रात्रि करीब डेढ़ बजे के आसपास आरोपी कार से बच्ची को घर के बाहर छोड़कर भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी कार को घेर लिया. दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में तुर्की थाने की डायल 112 की पुलिस पहुंची थी. आरोपी को पकड़ कर थाने ले गयी. लेकिन, उसको थाने से छोड़ दिया गया. घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव का माहौल हो गया. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल व डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता व उसके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेज दिया. पीड़िता की मां के बयान पर पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने पीड़ित बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया है. उसके साथ मारपीट भी किये जाने की बात कही गयी है. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस पीड़िता का कोर्ट में सोमवार को 164 का बयान दर्ज कराएगी. महिला थानेदार अदिती कुमारी ने बताया कि बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. :: एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य जिस जगह पर मासूम के साथ हैवानियत की गयी है. वहां, जांच के लिए रविवार को एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किया है. डीएसपी पश्चिमी टू भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. बताया जाता है कि आरोपी का घर पीड़िता के घर से 100 मीटर की दूरी पर है. वह पीड़ित बच्ची को घर से दो किमी दूर निर्माणाधीन मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया है. आरोपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ फरार हो गया है. आरोपी के दो पुत्र हैं. एक 18 व दूसरा 16 साल का है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आरोपी कुढ़नी अंचल में बिचौलिया का काम करता था. इससे अकूत संपत्ति अर्जीत की है. तुरकी थानेदार पर लगे आरोपी की डीएसपी कर रहे जांच तुरकी थानेदार पर थाने से रेप के आरोपी को छोड़ने का जो आरोप लगा है. इसकी जांच डीएसपी पश्चिमी टू कर रहे हैं. ग्रामीण एसपी विद्या सागर का कहना है कि रात में दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी हो रही थी. इसके बाद डायल 112 की टीम दोनों पक्षों को थाने ले आयी थी. थाने पर दोनों ओर से मारपीट की बात कही जा रही थी. किसी ने असली बात बताया ही नहीं. महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. तुरकी थानेदार पर लगे आरोप की जांच करायी जा रही है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel