डीआरएम समेत अधिकारी रातभर डटे रहे, मंगलवार की सुबह हुए रवाना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर मालगाड़ी डिरेल मामले में प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि डिरेलमेंट का मुख्य कारण वैगन का पूरी तरह से खाली न होना हो सकता है. बताया जा रहा है कि कपरपुरा में गिट्टी अनलोडिंग के दौरान वैगन पूरी तरह से खाली नहीं किया गया था. इसके कारण एक ओर वजन अधिक होने से वह झुक गया, और पटरी से उतर गया. हालांकि, रेलवे की एक टीम इस हादसे के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस घटना से ट्रेनों के परिचालन पर कुछ समय के लिए असर पड़ा. लेकिन अधिकारियों की तत्परता से स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया. बता दें कि जंक्शन पर सोमवार शाम एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से हड़कंप मच गया था. कपरपुरा से गिट्टी अनलोड करने के बाद वापस लौट रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया, जिससे उसके चार पहिए डिरेल हो गये. इस घटना के बाद, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गये. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद खुद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ प्रधान मुख्य अभियंता (पीसीइ) और जोन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. सभी अधिकारी मंगलवार सुबह 3 बजे तक घटनास्थल पर डटे रहे, और राहत कार्यों की निगरानी की. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है