24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तकालय व सूचना विज्ञान में एआइ की बढ़ी उपयोगिता

डॉ आर्या प्रिया ने पुस्तकालय विज्ञान के इतिहास व वर्तमान को सिलसिलेवार ढंग से वर्णन किया. उन्होंने वर्तमान परिवेश में पुस्तकालयों व सूचना केंद्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की उपयोगिता पर व्यापक चर्चा की.

-बीआरएबीयू के सेमिनार में 18 तकनीकी सत्रों का आयोजन-देश के विभिन्न भागों से आये 90 शोधार्थियों ने पढ़ा अपना पेपर

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन कुलानुशासक सह विवि स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग प्रो विनय शंकर राय ने किया. उन्होंने कहा कि विवि के केंद्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष सह पुस्तकालय व सूचना विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ केके चौधरी ने विवि मुख्यालय में तीन दिनों की राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर नजीर पेश की है.

विशिष्ट अतिथि विवि के समाजशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर्या प्रिया ने पुस्तकालय विज्ञान के इतिहास व वर्तमान को सिलसिलेवार ढंग से वर्णन किया. उन्होंने वर्तमान परिवेश में पुस्तकालयों व सूचना केंद्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की उपयोगिता पर व्यापक चर्चा की. पांच तकनीकी सत्रों में मुख्य रूप से विभिन्न सत्रों की अध्यक्ष गुवाहाटी विवि के पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग एचओडी प्रो संजय सिंह, कोलकाता के जादवपुर विवि के पुस्तकालय व सूचना विभाग के एचओडी प्रो सुवर्णो दास, डॉ एमपी सिंह, प्रो शरद मुख्य रूप से शामिल रहे. तकनीकी सत्रों में डॉ अनिल राय, संदीप, डॉ डीडी लाल, डॉ मनोज शर्मा, बसंत भारद्वाज, समीर, डॉ विभाष मिश्रा, रोहित, डॉ रुद्र नारायण शुक्ला, बीएल शर्मा सहित अन्य विद्वान मौजूद रहे. प्रतिभागियों के शोध पत्रों का ऑन स्पॉट मूल्यांकन किया गया. इस मौके पर अभय राणा, डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ मुकेश यादव, देवाशीष पंडित पॉल, सोनी, नजीश शबा, राजकुमार, राजा, अतुल, विपिन, रौशन अजीज, पूजा, शिवांगी सिंह ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ केके चौधरी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel