पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा मुजफ्फरपुर पश्चिमी और पूर्वी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आपातकाल दिवस पर कांटी स्थित कार्यालय पर आयोजित सेमिनार में कहा कि जिस संविधान की शपथ लेकर इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन लोकतंत्र को एक झटके में तानाशाही में बदल दिया़. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में दोषी ठहराए जाने के बाद नैतिकता से इस्तीफा देने के बजाय, इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने की हताशा में पूरी व्यवस्था को कठपुतली बना दिया और भारत पर आपातकाल थोप दिया.
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंदिरा गांधी ने सत्ता के मद में चूर होकर लोकतंत्र, संविधान, न्यायपालिका, प्रेस और लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त व प्रतिबंधित कर लाखों लोगों को जेल भेजकर यातना दी. सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे पश्चिमी जिला भाजपा के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने आपातकाल के कारणों पर प्रकाश डाला. पूर्वी जिला भाजपा के अध्यक्ष विवेक कुमार ने 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा इंदिरा गांधी को चुनाव में दोषी ठहराए जाने और उन्हें 6 वर्षों तक किसी भी निर्वाचित पद पर रहने से अयोग्य करार देने के फैसले का उल्लेख किया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायिका बेबी कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता सिंह राठौर सहित कई अन्य नेताओं ने भी आपातकाल पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी पश्चिमी सम्राट कुमार ने किया. इस दौरान जिला महामंत्री मनोज तिवारी, प्रभु कुशवाहा, मुकेश शर्मा, उपेंद्र पासवान, रविशंकर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष केशव चौबे, फेकू राम, रामनरेश मालाकार, अरविंद सिंह, कुमारी ममता, अंजना कुशवाहा, गीता देवी, राशि खत्री, रिंकू कुशवाहा, पूनम वर्मा, राजकुमार साह, बैजू कुशवाहा, सतीश कुमार, नंदकिशोर पासवान, परितोष सिंह सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है