-एमआइटी में इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट
-छात्रों को इंटर्नशिप मिलेंगे अवसर-कंपनी के प्रतिनिधियों ने लिया भागMuzaffarpur News
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन किया गया. इसमें तिरहुत प्रमंडल के सभी अभियंत्रण एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों व 40 से अधिक उद्योगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देना व छात्रों को व्यावसायिक अवसर प्रदान करना था. समन्वयन एमआइटी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो दीपक कुमार चौधरी ने किया.तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवनन एम ने छात्रों को मूलभूत सिद्धांतों की समझ और बहुआयामी ज्ञान प्राप्त करने पर जोर दिया.
एमआइटी के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुए
उन्होंने उद्यमिता को बढ़ावा देने व एमआइटी में संचार केंद्र व एलुमनी डेटा सेंटर की स्थापना की जरूरत बतायी. एमआइटी के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुए. इस सहयोग से छात्रों को इंटर्नशिप, प्रशिक्षण व परियोजना कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. उनके व्यावसायिक कौशल में वृद्धि होगी. कई कंपनियों ने छात्रों के लिए कई इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया. इस दौरान डॉ मनोज कुमार, प्राचार्य डॉ एमके झा सहित कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है