अर्थशास्त्र विभाग में चार दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन अलग-अलग सत्र में दी गयी जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अर्थाशस्त्र विभाग में शोध पद्धति पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रो. तारिक ने टाइम सीरीज विश्लेषण पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक सत्र लिया. उन्होंने क्रॉस सेक्शनल, पैनल और टाइम सीरीज डेटा की विस्तारपूर्वक व्याख्या की. उन्होंने विशेष रूप से दीर्घकालिक प्रवृत्ति, मौसमी प्रवृत्ति, चक्रीय उतार-चढ़ाव व अनियमित विचलनों पर ध्यान केंद्रित किया. प्रो.तारिक ने सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर के माध्यम से टाइम सीरीज डेटा का विश्लेषण करके दिखाया. बताया कि 40–50 वर्षों के दीर्घकालिक डेटा का लॉग मॉडल, स्टेशनेरिटी व यूनिट रूट मॉडलों के माध्यम से कैसे विश्लेषण किया जा सकता है. उन्होंने आश्रित व स्वतंत्र चरों की स्पष्ट पहचान के महत्व को रेखांकित किया. पटना विश्वविद्यालय से पहुंचे डॉ अविरल पांडेय ने सॉफ्टवेयर पर हैंड्स-ऑन सत्र का संचालन किया. उन्होंने शोध में पैरामीट्रिक परीक्षणों के माध्यम से प्रायोगिक विश्लेषण की जानकारी दी. मौके पर शोधार्थी रितु वर्मा, शिल्पा, अनुप्रिया, राहुल आशुतोष, काजल, अभय रंजन, सोनू शर्मा, रितु, दीपक, सुगंधा, सुरभि, रीना, वंदना, रजनी, छोटन, रंजन, देवनारायण समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे. फोटाे : दीपक : 10
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है