मुजफ्फरपुर. गाड़ी संख्या 12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस के एच-1 और एम-1 कोचों का दरवाजा झूल कर टूट गया, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, दोनों कोचों के दरवाजे टूट गए, जिसके कारण सुरक्षा और सुविधा को लेकर यात्रियों में चिंता बढ़ गयी. यात्री ईशान सोनी और अरुण पटेल ने ””रेलमदद”” हेल्पलाइन पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि टूटे दरवाजों के अलावा, एम-1 कोच का एयर कंडीशनर (एसी) भी फेल हो गया था, जिससे उमस भरी गर्मी में यात्रियों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना ने ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है