वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वार्ड संख्या 05 में नवनिर्मित नाले का निरीक्षण नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने किया. नगर आयुक्त ने नाले की संरचना और जल निकासी क्षमता का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण के समय वार्ड पार्षद मुनव्वर हुसैन, स्मार्ट सिटी के अभियंता शशांक कुमार, सुभाष कुमार के अलावा सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल आदि उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अभियंताओं से नाले से संबंधित तकनीकी जानकारी ली और आवश्यक सुधार बिंदुओं को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द निर्माण का आदेश दिया है. बता दें कि बोर्ड मीटिंग के दौरान स्थानीय पार्षद ने इस मुद्दा को उठाया था. इसके बाद नगर आयुक्त खुद ऑन स्पॉट विजिट की बात कही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है