22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर थाने का तिरहुत रेंज के डीआइजी ने किया निरीक्षण, अनुसंधान को लेकर दिया निर्देश

Instructions for research

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला थाना परिसर स्थित साइबर थाने का बुधवार को तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानेदार डीएसपी हिमांशु कुमार व थाने में तैनात सभी इंस्पेक्टर व दारोगा को अनुसंधान को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. थाने में दर्ज साइबर फ्रॉड के बड़े कांडों का उन्होंने समीक्षा किया. आइओ को आगे के अनुसंधान को लेकर दिशा- निर्देश दिया है. जांच के दौरान आइओ के द्वारा क्या अलग किया जा रहा है, इसको लेकर भी उन्होंने आइओ से जानकारी ली. डीआइजी ने आइओ को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों मे जाकर भी अनुसंधान करें. अगर कोई साइबर अपराधी चिन्हित है तो उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर छापेमारी करें. मुजफ्फरपुर में सूबे के अन्य जिलों की तुलना में अधिक साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतें आती है. ऐसे में डीआइजी ने थानेदार को निर्देश दिया है कि सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने. शिकायत है उस पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान शुरू करें. ईएसएम जिस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, साइबर बुलिंग, ग्रूमिंग जैसे मामलों का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा किया जाता था अब उसका साइबर थाने की पुलिस भी जांच कर सकती है. साइबर डीआइजी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी सुशील कुमार समेत जिला पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel