वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए सीएस डॉ अजय कुमार ने अधीक्षक को पत्र लिखा है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था जीविका दीदी संभाल रही है. सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर हैं. लेकिन वार्ड में बेड पर कुत्ते बैठे रहते हैं. मरीज भी उसी बेड पर सोते हैं और बेड पर कुत्ते के बैठे रहने पर उन्हें बीमारी हो सकती है. उन्होंने अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि वह अपने स्तर से निरीक्षण करे और व्यवस्था में सुधार लाएं. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके बाद भी देख-रेख के कारण मरीजों को तकलीफ हो रही है. अगर समय समय पर निरीक्षण किया जाता है तो व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है