पंचायत भवनों के अलावा सुरक्षित ठिकानों पर खुलेंगे अस्थायी अस्पताल
संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुटावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से ही पूरी तैयारी कर लेने में जुटा है. त्रासदी के वक्त विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल रहें, इसके लिए विभाग अभी से ही तैयारियां कर रहा है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच समेत अन्य सुविधाएं बहाल रखने के लिए अस्थायी रूप से सरकारी भवनों में अस्पताल खोलने के निर्देश जारी किये गये हैं.अस्थायी अस्पताल खोले जाएं
अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ की आशंका के बीच सभी सिविल सर्जनों के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के बीच राहत व बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने पाए. जहां बाढ़ का पानी पहुंचता है या फिर इसकी वजह से महामारी के हालात हो जाते हों, उन क्षेत्रों में स्कूल, पंचायत भवनों के साथ ही अन्य सुरक्षित ठिकानों पर अस्थायी अस्पताल खोलने के प्रबंध रखें. वहां डाॅक्टर व नर्सों के साथ जरूरी पारा मेडिकल स्टाफ की भी प्रतिनियुक्त कर लें.नावों पर खोलें औषधालय
जो गांव, कस्बे जलजमाव में फंस जाते हैं और सड़क संपर्क टूट जाता है, वहां चिकित्सा सुविधा के लिए नावों पर औषधालय खोलने का प्रबंध करें. औषधालय चलंत होंगे और उनपर जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखी जायें. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि चलंत पैथोलाजिकल दल का भी गठन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है