23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा देने के लिए कॉलेज आयी इंटर की छात्रा गायब, दहशत में परिजन

परीक्षा देने के लिए कॉलेज आयी इंटर की छात्रा गायब, दहशत में परिजन

: नगर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की घटना : सीसीटीवी में कॉलेज में जाते छात्रा की तस्वीर हुई कैद : मुसहरी थाना के बड़ी कोठिया की रहने वाली है छात्रा संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज में इंटर की परीक्षा देने आयी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा रहस्यमयी ढंग से गायब हो गयी है. गायब छात्रा मुसहरी थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गांव की रहने वाली है. उसके पिता ने सोमवार की सुबह 10 बजे कॉलेज के गेट पर ड्रॉप किया था. सीसीटीवी में छात्रा कॉलेज के अंदर जाते हुए दिख रही है. लेकिन, बाहर निकलने का कोई फुटेज परिजन को नहीं मिला है. इससे उनको अनहोनी की आशंका सता रही है. छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बच्ची मोबाइल नहीं रखती थी. मामले को लेकर छात्रा के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छात्रा की खोजबीन में जुट गयी है. छात्रा के पिता ने नगर थानेदार को बताया है कि उसकी बेटी की इंटर की परीक्षा चल रही थी. वह सोमवार की सुबह अपनी बेटी को घर से बाइक से कॉलेज लेकर पहुंचे. गेट पर बेटी को ड्रॉप करके चले गये. दोपहर एक बजे जब छुट्टी के समय बेटी को लाने गाया तो उसकी बेटी कॉलेज में नहीं थी. उसकी सहेलियों व शिक्षकों से पूछताछ की तो कोई सुराग नहीं मिला. अपने रिश्तेदारों व शहर में काफी जगहों पर खोजबीन की. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिल पाया है. नगर थानेदार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel