मुजफ्फरपुर.
इंटरमीडिएट विशेष सैंद्धांतिक परीक्षा व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा दो से 13 मई तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. परीक्षा के दौरान गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता, सुपर उड़नदस्ता दल व सुरक्षित दंडाधिकारियों को भी तैनात किया जायेगा. केंद्राधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों द्वारा कदाचार में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाये. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है. परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है