24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवानपुर से साइबर अपराधी 14 माह से चला रहा था फ्रॉड का अंतरराज्यीय नेटवर्क

भगवानपुर से साइबर अपराधी 14 माह से चला रहा था फ्रॉड का अंतरराज्यीय नेटवर्क

: साइबर फ्रॉड की राशि से ई- कॉमर्स साइट से करता था खरीदारी

: स्थानीय दुकानदारों को सस्ते दाम पर बेच देता था सारा सामान

: गिरोह से जुड़े तीन और साइबर फ्रॉड की पुलिस कर रही तलाश

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भगवानपुर मनोकामना नगर में साइबर फ्रॉड गिरोह के तीनों शातिर किराये पर कमरा लेकर 14 माह से ठगी का नेटवर्क चला रहा था. ये शातिर बिहार के अलावा यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात व साउथ इंडिया के कई राज्यों में फ्राॅड करते थे. गिरोह में आधा दर्जन से अधिक लड़के जुड़े हुए थे. मुजफ्फरपुर के अलावा पटना में भी ये किराये के कमरे से ये शातिर गिरोह को ऑपरेट करते थे. साइबर पुलिस की पूछताछ में पकड़ाये साइबर अपराधियों ने बताया है कि वे लोग जो साइबर फ्रॉड करके रुपये कमाते थे उसको ई- कॉमर्स साइट पर जाकर तुरंत खरीदारी कर लेता था. फिर, उस सामान को लोकल मार्केट को सस्ते दाम पर बेच देता था. गिरोह से जुड़े तीन और शातिर को चिन्हित किया जा रहा है. साइबर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साइबर अपराधियों के पास से जो मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद हुआ है, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी हो कि, साइबर थाने की पुलिस ने भगवानपुर व पटना में छापेमारी करके तीन अपराधियों को दबोचा था. उनकी पहचान पारू थाना के रसूलपुर निवासी मो. हुसैन , सरैया थाना के तिल बिहटा गांव के विपिन कुमार और शेखपुरा जिला के अरियारी थाना के करीमाबिगहा निवासी रोहित कुमार के रूप में किया गया. पुलिस ने तीनों के पास से 32 मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड , पांच लैपटॉप , एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक मदरबोर्ड, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, दो पेन ड्राइव , तीन चार्जर, पैसे से लेन- देन से संबंधित तीन नोटबुक, एक माउस, एक एसएसडी, एक पिट्ठू बैग और बैंकों से संबंधित अन्य कागजात जब्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel