मुजफ्फरपुर . बीते शनिवार की रात कोलकाता से लालकुआं जाने वाली गाड़ी संख्या-05059 में हाजीपुर के पास बदमाशों ने कई यात्रियों के सामान लूट लिए. बेनु गुप्ता नाम के एक यात्री ने रेलवे अधिकारियों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के आरपीएफ ने बताया कि इस मामले में आरपीएफ मुजफ्फरपुर और एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही, गोंडा प्रभारी को कोच अटेंड करने के लिए कहा गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. यह घटना यात्रियों के बीच चिंता का विषय बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है