मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बाइक पार्किंग को लेकर एक बार फिर यात्रियों से अधिक शुल्क वसूलने का मामला सामने आया है. एच अग्रवाल नाम के एक यात्री ने रेल मंत्रालय को टैग करते हुए शिकायत की है कि उनसे मात्र 10 मिनट की पार्किंग के लिए 20 रुपये लिए गये, जबकि पार्किंग स्थल पर लगे बोर्ड पर 10 रुपये का शुल्क दर्शाया गया है. इसका वीडियो पर साझा किया गया है. इस शिकायत को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. तत्काल सोनपुर मंडल की ओर से मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्किंग शुल्क में अनियमितता को लेकर यात्रियों द्वारा पहले भी कई शिकायतें दर्ज करायी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है