22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : बाढ़ से पहले जर्जर बांधों की मरम्मत व ऊंची जगहों की सूची बनाना जरूरी

Muzaffarpur : बाढ़ से पहले जर्जर बांधों की मरम्मत व ऊंची जगहों की सूची बनाना जरूरी

प्रखंड आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में समस्याओं से निबटने पर चर्चा आपदा के समय मिल-जुल कर काम करने का सदस्यों ने लिया निर्णय प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड मुख्यालय सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर आलम ने की. इसमें बाढ़ के समय होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गयी. बैठक का संचालन सीओ मधुमिता कुमारी ने किया. सदस्यों ने बाढ़ से बचाव के लिए ऊंचे टीले की सूची तैयार कर बताने की बात कही. बाढ़ पूर्व लगभग 44 हजार पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पास किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सर्प दंश की दवा सहित अन्य जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की. सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही बाढ़ पूर्व जर्जर बांधों की मरम्मत जल्द कराने की मांग की गयी़ औराई विधायक रामसूरत राय ने कहा कि बाढ़ पूर्व संभावित प्रभावितों की सूची भी तैयार कर लें, ताकी बाढ़ के समय प्रभावित लोगों को तत्काल राहत दी जा सके. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने धनौर-कटरा रिंग बांध की मरम्मत का प्रस्ताव रखा. सीओ ने बाढ़ के समय संभावित जगहों पर नाव परिचालन की जगह सुनिश्चित कर उसे अंचल कार्यालय को सूचित कराने को कहा़ मुखिया संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सहनी ने कहा कि आपदा के समय हम मिल-जुल कर काम करेंगे, तो आपदा ज्यादा प्रभावी नहीं हो पायेगा. बैठक में बीडीओ शशि प्रकाश, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ सोनाली भारद्वाज, राजद अध्यक्ष विकास कुमार यादव, इफ्तेखार आलम उर्फ चमेली सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel