24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी पटना व मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जलजमाव का करेगा समाधान

आइआइटी पटना व मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जलजमाव का करेगा समाधान

:: पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल ने आइआइटी पटना के सिविल व पर्यावरण अभियंत्रिकी विभाग से मांगा तकनीकी सहयाेग

:: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जलजमाव बना हुआ है परेशानी का सबब, तस्वीरों के आधार पर की समीक्षा, मांगी रिपोर्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जंक्शन पर जलजमाव की समस्या से मुक्ति पाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल ने आइआइटी पटना के सिविल और पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग से सहयोग मांगा है. रेलवे की ओर से की गयी इस पहल के बाद आइआइटी पटना के सिविल एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने समीक्षा की है. आइआइटी पटना के सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम ने समस्या का गहन विश्लेषण किया है. रेलवे की ओर से उपलब्ध कराये गये प्रारंभिक दस्तावेजों और छवियों की समीक्षा की गयी है. जलनिकासी की सटीक स्थिति जानने के लिए टीम ने कई बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. टीम ने सभी जलनिकासी शाखाओं के इन्वर्ट लेवल (समुद्र तल से ऊंचाई), नालों की ढाल (स्लोप), जलनिकासी क्षमता, वर्तमान जलनिकासी दक्षता, स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की ऊंचाई, स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत निर्मित कोई भी नई जलनिकासी संरचना की जानकारी देने को कहा है. रेलवे की ओर से कहा गया कि नगर निगम से यह जानकारी प्राप्त की जा रही है. रेलवे ने आइआइटी पटना से इस कार्य को एक प्रायोजित परियोजना के रूप में लेने का अनुरोध किया है. इसके लिए आइआइटी पटना की ओर से 40.52 लाख की अनुमानित लागत का विस्तृत बजट प्रस्तुत किया गया है. इसमें मानव संसाधन, सॉफ्टवेयर, उच्च-रिजाल्यूशन उपग्रह डेटा, यात्रा व्यय और अन्य तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था शामिल है. इस परियोजना से जलजमाव की समस्या का वैज्ञानिक समाधान मिलेगा. वहीं भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए रेलवे के पास दीर्घकालिक रणनीति भी उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel