औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की ओर से 12 केंद्रों पर परीक्षा हुई. सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक परीक्षा ली गयी. कई जिलों से पहुंचे करीब छह हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए. कई स्तर पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया गया. बायोमेट्रिक सत्यापन, आइरिश स्कैन भी किया गया. नीतीश्वर कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित व विज्ञान के कुछ प्रश्न उलझाऊ थे. जीएस के प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने आसान बताया.
सुरभि ने कहा कि गणित में सारिणी, प्रतिशत, अनुपात, ज्यमिति, क्षेत्रमिति से अधिक प्रश्न पूछे गये थे. पायल ने कहा कि साइंस में प्रश्न आसान थे. तैयारी के अनुसार ही प्रश्न पूछे गए थे. राधिका ने बताया कि जीएस में दिवस विशेष व इंडियन हिस्ट्री से प्रश्न पूछे गए थे. बिहार दिवस कब मनाया जाता है, 26 जनवरी 1950 को क्या लागू हुआ था जैसे प्रश्न पूछे गए थे. दो घंटे 15 मिनट में कुल 150 प्रश्नों का उत्तर देना था. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे. अधिकतर परीक्षार्थियों का कहना था कि निगेटिव मार्किंग नहीं होने से शत-प्रतिशत प्रश्नाें का उत्तर दिया है.कई जिलों से पहुंचे थे अभ्यर्थी
आइटीआइ कैट परीक्षा को लेकर कई जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे थे. परीक्षा 11 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षार्थी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. केंद्र के भीतर समय से प्रवेश मिलना था. ऐसे में परीक्षार्थी सड़क पर व आसपास की दुकानों में शरण लिए हुए थे. परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भीषण गर्मी के बीच सड़क के किनारे 135 मिनट समय गुजारना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है