आज से शुरू होगा सावन, गरीबनाथ की पूजा के बाद कांवरिये होंगे रवाना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन में बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक करने वाले कांवरियों ने गुरुवार को गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर वैद्यनाथ रवाना हुए. सुबह से ही मंदिर कांवरियों के बोलबम के उद्घोष से गूंजता रहा. सावन की शुरुआत शुक्रवार से होगी. इस दिन पहलेजा से जल भर कर गरीबनाथ मंदिर में चढ़ाने वाले कांवरिये भी बाबा की पूजा कर पहलेजा रवाना होंगे. सावन की शुरुआत के साथ ही मंदिर में तैयारी तेज हो गयी है. गुरुवार को मंदिर के मुख्य द्वार पर अरघा लगाया गया. इसके अलावा मंदिर के आसपास बनने वाले कांवरिया शिविर की तैयारी भी शुरू हो गयी है. शनिवार को मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा. साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी से बाबा का दरबार रोशन होगा. मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि वैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरियों के उद्घोष से ही सावन की शुरुआत हो गयी है. शुक्रवार से एक महीने तक यहां कांवरियों की भीड़ रहेगी. सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा का महाशृंगार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है