-11 को पटना में होगी बिहार बदलाव रैली
मुजफ्फरपुर.
जनसुराज पार्टी की 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में “बिहार बदलाव रैली ” होगी. तैयारियों के बाबत मुजफ्फरपुर में अहम बैठक हुई. इसमें प्रदेश कार्यसमिति, राज्य कोर समिति, जिला समिति व प्रखंड स्तर के सदस्यों ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने प्रेसवार्ता में बताया कि रैली में हर पंचायत से 100 लोग शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर जिले से सबसे अधिक भागीदारी दिखायेंगे. बैठक में जिला महिला अध्यक्ष उषा सिंह, पूर्व आइपीएस जितेंद्र मिश्रा व अन्य पदाधिकारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है