27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिक सुविधाओं के लिए आंदोलन करेगा जनवादी संघर्ष मोर्चा

Janwadi Sangharsh Morcha will protest

संगठन की बैठक में लिया गया निर्णय, महानगर कमेटी का किया गया गठन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जनवादी संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं के मुद्दे पर संघर्ष करेगा. इसके लिए जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. यह निर्णय रविवार को विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के दामुचक स्थित आवास पर बैठक में लिया गया. मोर्चा के संरक्षक और विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शहर की उपेक्षा की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसे बिहार की उप राजधानी बनाने और हाइकोर्ट का बेंच स्थापित करने के लिए सदन में आवाज बुलंद करेंगे. जिला प्रभारी मोहम्मद इश्तियाक और जिला संयोजक रामनरेश राम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर मची लूट, स्वास्थ्य विभाग में मनमानी और शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा किताब और ड्रेस के व्यापार पर रोक लगाने व पुलिसिया मनमानी के विरुद्ध जल्द ही मोर्चा सड़क पर उतरेगा. सदस्यों ने नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए बंध्याकरण और टीकाकरण हेतु निविदा निकालने के निर्णय को स्वागत योग्य बताया. मोर्चा सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान में शामिल सैनिकों के शौर्य और वीरता की प्रशंसा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मोर्चा की महानगर इकाई का गठन भी किया गया. जिसमें सतीश पाठक को महानगर प्रभारी और जफर आजम को सह प्रभारी बनाया गया. साथ ही रंजीत रजक, अमित कुमार मुनचुन, सौरभ कुमार झा, ऋषि अग्रवाल, जन्मेजय कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद फैज आलम, रमेश ठाकुर, सूरज कुमार, नंदन कुमार, चंदन साहू, सौरभ कुमार, प्रशांत राज, उमेश कुमार सहनी, कैश आलम, जफर आजम रब्बानी, अजीत कुमार, नीरज कुमार, राजा कुमार, सौरभ कुमार, सुधीर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, गौरव कुमार और लोकेश पुष्कर को मोर्चा के महानगर कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया संचालन दीनबंधु क्रांतिकारी और धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक प्रभात कुमार प्रभाकर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel