वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. पार्टी ने कांटी और सकरा विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर 10 सदस्यीय समितियों का गठन कर लिया है. इन समितियों की सूची सोमवार को जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा को सौंपी गई. जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने पार्टी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी जल्द ही अपनी समितियां तैयार कर लेंगे. जिला प्रभारी रॉबिन सिंह ने कहा कि इन समितियों के माध्यम से “2025 में 225 पार, फिर नीतीश कुमार ” के नारे को मजबूती मिलेगी. पूर्व प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सौरभ कुमार साहेब ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता पार्टी के निर्देशों का पालन करने में हमेशा आगे रहते हैं. कार्यक्रम में अरुण पटेल, सौरभ कुमार साहेब, रॉबिन सिंह, संजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, श्रवण झा, शशि गुप्ता, रमेश कुमार ओझा, प्रमोद पटेल, जिला महेश शाह, महेश प्रसाद, साधु शरण कुशवाहा, रघुवीर पटेल, शंभू शरण मिश्रा, सुरेश भगत, और जिला मीडिया सेल के अध्यक्ष अनीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है