मुजफ्फरपुर.
38 जिलों में ड्यू लिस्ट के आधार पर छूटे जेइ वन व जेइ टू के 15 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीका लगाया जायेगा. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सभी सिविल सर्जन को इसके लिए दिशा-निर्देश दिये हैं. कहा कि अभी गर्मी अधिक पड़ रही है. ऐसे में एइएस के केस अधिक मिल रहे हैं. इसमें जेइ के भी केस बढ़ सकते हैं. इससे बचाव के लिए टीकाकरण करना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है