25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों ने बीज उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, लाखों की आमदनी और रोजगार के अवसर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर की जीविका से जुड़ी महिलाओं ने बीज उत्पादन में नया मुकाम हासिल किया है. अब ये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर हो चुकी हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे रही हैं. समर्पण ब्रांड से बनी उनकी कंपनी ने लाखों रुपये की आमदनी और रोजगार का सृजन किया है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बोचहां और मुशहरी प्रखंड की जीविका से जुड़ी महिलाओं ने बीज उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. अब ये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर हो चुकी हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे रही हैं. इन महिलाओं ने समर्पण ब्रांड से एक कंपनी बनाई है, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से मान्यता प्राप्त है.

इस पहल की शुरुआत 2021 में पांच महिला किसानों द्वारा की गई थी, जिन्हें राज्य बीज और जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी से बीज उत्पादन का लाइसेंस प्राप्त हुआ था. अब इन महिलाओं की संख्या 38 तक पहुंच गई है.

350 टन गेहूं का उत्पादन और ढाई करोड़ का टर्न ओवर

इन महिलाओं ने पिछले वर्ष 350 टन गेहूं के बीज का उत्पादन किया, जिससे उनकी कंपनी का टर्न ओवर ढाई करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके अलावा, अब ये महिलाएं किचन गार्डन पैकेट भी बना रही हैं, जिसमें 10 प्रकार की सब्जियों के बीज होते हैं. इनकी पैकेजिंग और बिक्री भी कंपनी के माध्यम से की जाती है. यह किट बिहार, झारखंड और बंगाल में बेची जा रही है, और इसके लिए 15 जीविका दीदियां काम कर रही हैं, जिन्हें प्रतिदिन 300 रुपये का भुगतान किया जाता है.

बीज उत्पादन से महिलाओं की आय में वृद्धि

समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि गेहूं की तीन किस्मों के बीज का उत्पादन किया जा रहा है, जो पूरे बिहार में सप्लाई किए जा रहे हैं. बीज उत्पादन से महिला किसानों की आमदनी में 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. इसके अलावा, ये महिलाएं मक्का, धान और सब्जियों की खेती भी करती हैं.

ये भी पढ़े: बक्सर में मुर्गी चारे के बीच से निकली 50 लाख की शराब, ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार

जीविका की महिलाएं अब दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं

जीविका से जुड़ी ये महिलाएं अब न केवल बीज उत्पादन में बल्कि कृषि क्षेत्र में भी एक बड़ा बदलाव ला रही हैं. इनके इस प्रयास से अन्य दीदियां भी आगे आ रही हैं और इस कार्य में योगदान दे रही हैं. आने वाले समय में बीज उत्पादन एक बड़ा क्षेत्र बन सकता है, जिससे और भी महिलाएं जुड़कर अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel