सरकार ने जारी किया गाइडलाइन, 80 पैसे प्रति मीटर की दर से होगा भुगतान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी अस्पतालों में सफाई, लांड्री और किचन का जिम्मा मिलने के बाद सरकार ने जीविका दीदियों को प्रखंड और अंचल कार्यालय की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें प्रति वर्ग मीटर 80 पैसे रोज की दर से भुगतान किया जायेगा. जिले में अब दीदियां सदर अस्पताल के अलावा प्रखंड और अंचल कार्यालय की सफाई करेंगी. इसके लिये दीदियों की टीम बनायी जा रही है. प्रत्येक प्रखंड में टीम बना कर दीदियों को यह जिम्मेदारी दी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस पहल की शुरुआत जीविका के सहयोग से की गई है. जिले में करीब 100 से अधिक दीदियों को इससे राेजगार मिलेगा. प्रत्येक दीदी को 10 से 12 हजार रुपये मासिक पगार मिलने का अनुमान है. कार्यालय भवनों की मापी कर क्षेत्रफल का मांगा ब्योरा यह माना जा रहा है कि जीविका को सफाई की जिम्मेदारी मिलने से स्वच्छता में सुधार आयेगा. साथ ही जीविका दीदियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी बड़ी पहल साबित होगी. इससे कार्यालयों में काम कर रहे कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी स्वच्छ माहौल महसूस होगा. सरकार ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से सभी कार्यालय भवनों की मापी कर क्षेत्रफल का ब्योरा मांगा है. हालांकि, इस सफाई क्षेत्र में आवासीय भवनों को शामिल नहीं किया जायेगा. जीविका की प्रबंधक अनीशा ने बताया कि भवनों की मापी होने के बाद क्षेत्रफल तय किया जाना है. इसके बाद दीदियों का समूह बना कर उन्हें कार्य दिया जायेगा. फिलहार सदर अस्पताल में दीदियां सफाई और लांड्री संभाल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है