खेतों में कर रही हैं उर्वरक का छिड़काव, प्रशिक्षित भी हो रहीं
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक ताकत बन रही जीविका दीदी अब ड्रोन से कृषि कार्यों में सहयोग करेंगी. इसके लिए सरकार उन्हें हर प्रकार से प्रशिक्षित कर रही है. अब तक 20 से अधिक दीदियां ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर खेतों में उर्वरक का स्प्रे कर रही हैं. इससे एक घंटे में पांच एकड़ खेतों में छिड़काव किया जा रहा है. ड्रोन के उपयोग से उर्वरक की भी बचत हो रही है और समूह की महिलाओं को आर्थिक फायदा हो रहा है. सरकार ने भी ड्रोन दीदी योजना के तहत दीदियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनायी है. अब दीदियां जीविका के सहयाेग से ड्रोन के लिए ऋण प्राप्त कर रही हैं. इससे दीदियों को आर्थिक संबल मिला है. योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में उनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है. जिले में करीब एक साल पहले सात महिलाओं ने प्रशिक्षण लेकर ड्रोन की खरीदारी की थी. इस क्षेत्र में आर्थिक लाभ को देखते हुए अन्य महिलाओं में भी रुचि जगी.
16 जिलों में 201 महिला स्वयं सहायता समूह
कृषि को आधुनिक बनाने और महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ड्रोन दीदी योजना संचालित करने का निर्णय लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सशक्त नारी, विकसित भारत कार्यक्रम के तहत नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया था. केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 201 ड्रोन बांटने का लक्ष्य तय किया है. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से 16 जिलों में 201 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है. चयनित ड्रोन दीदियों को इसके संचालन की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.सरकार दे रही आठ लाख तक अनुदान
वर्तमान में अति आधुनिक व स्वचालित छिड़काव यंत्र ड्रोन का प्रयोग प्रायोगिक तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य कृषि संस्थानों द्वारा किया जा रहा है. ड्रोन के उपयोग से कीटनाशक की कम मात्रा के साथ किसानों की आय बढ़ेगी. ड्रोन की मदद से कम समय में ज्यादा क्षेत्र में कीट, रोग, खरपतवार पर नियंत्रण करना संभव है. इस योजना के तहत मुख्य अवयव के रूप में कृषि ड्रोन के क्रय मूल्य का 80 फीसदी या आठ लाख की सहायता अनुदान उपलब्ध करायी जायेगा. शेष राशि ऋण से दी जायेगी. बैंक से प्राप्त ऋण पर तीन फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है